56 साल की उम्र में ही रिटायर होंगे सरकारी कर्मचारी, उम्र बढ़ाने के फैसले को यहां की सरकार ने लिया वापस, जानें वजह

तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष करने के अपने फैसले को वापस लेने की घोषणा की।



मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली वाम प्रजातांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के इस फैसले का विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध करते हुए इसे राज्य के युवाओं के साथ ‘‘धोखा’’ बताया था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

यह आदेश शनिवार को एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर जारी किया गया था। विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की थी कि राज्य के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु एक समान यानी 60 वर्ष की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!