जांजगीर-चाम्पा. नगर सैनिक को भारी वाहन ने कुचला दिया है और हादसे में उसकी मौत हो गई है. घटना जांजगीर के नवापारा-सुकली गांव के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, नवागढ़ ब्लॉक के ठाकुरदिया गांव निवासी नगर सैनिक दीपक यादव, रोज की तरह जांजगीर से डिवटी के बाद ठाकुरदिया गांव जा रहा था.
इस दौरान वह नवापारा सुकली के पास पहुंचा था, तभी भारी वाहन ने उसे कुचल दिया और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस में घटनकारित वाहन को जब्त किया है और घटनाकारित वाहन को सिटी कोतवाली थाने में निरुद्ध रखा गया है.