JanjgirChampa News : सरलता के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम पर अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूरे देश में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी गांवों में होता है : इंजी. रवि पांडेय

जांजगीर-चांपा. ’’छत्तीसगढ़ के लोग मूलतः सीधे और सरल होते है और सादा जीवन व्यतित करने मे विश्वास रखते है, इसलिए सरलता के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम पर अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूरे देश में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी गांवों में होता है’’ उक्त बातें नवधा रामायण श्रवण करने पहुंचे क्षेत्र के विभिन्न ग्राम लछनपुर, महंत, घुठिया, कुथुर में आयोजित अखंड नवधा रामायण श्रवण करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की जिन्दगी से प्रेरणा लेने से हमे अपनी जिन्दगी संवारने मे आसानी होगी, पूरी जिन्दगी भगवान श्रीराम का संघर्ष हमें आत्म बल की सीख देता है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से नवधा रामायण का श्रवण करते हुए सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने का आहवान किया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

अखण्ड नवधा रामायण स्थल मे प्रमुख रूप से लछनपुर मे होरीलाल यादव, रामनारायण केंवट, चन्द्रकुमार केंवट, चंदरामकंवर, छतराम साहू, गांधीदास महंत, शिशुपाल राजपूत, साधराम यादव, प्रकाश साहू, दिलेश्वर साहू, ग्राम महंत मे वरिष्ठ कांग्रेसी देवेश सिंह, दिनेश पाण्डेय पूर्व बी.डी.सी, अवधेश सिंह ठाकुर, जगदीश कश्यप, बजरंग धीवर, राजेश कश्यप बी.डी.सी. अरविन्द सिंह, अरविन्द राठौर, शिवनाथ पटेल, रवि पटेल, बुधेश्वर सिंह, समारू केंवट, लखन धीवर, ग्राम घुठिया मे कमलाकांत पटेल, धनसाय पटेल, छत्रपाल पटेल, द्वासराम पटेल, मनोज यादव उपसरपंच, रामखिलावन साहू सरपंच दर्रीं, दरस साहू, देवराम साहू परमानंद सरपंच खैरा, रामविलास पटेल, गोवर्धन यादव, हर्ष मिश्रा, ग्राम कुथुर मे कमल किशोर साव, महेन्द्र साव सरपंच प्रतिनिधि, रामनारायण साहू, राजाराम सिंहानी, कृष्णा तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, कृष्णा पाण्डेय, अजय निर्मलकर, पवन कश्यप, राकेश कहरा, रामानुज कश्यप, सहित भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!