जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा विधानसभा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऋचा जोगी की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है और वे एक दिन के प्रवास पर अकलतरा पहुंची और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक ली.
आपको बता दें कि जोगी कांग्रेस पार्टी, ‘जोगी जन अधिकार यात्रा’ निकालने जा रही हैं. यात्रा 16 नवम्बर को मस्तूरी से प्रारंभ होगी और 18 दिसम्बर को गिरौदपुरी में समापन होगी. इसी यात्रा के तैयारियों के संबंध में बैठक ली गई.
हालांकि, ऋचा जोगी के दौरे के अनेक मायने निकाले जा रहे हैं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऋचा जोगी के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर सक्रियता के बाद इसकी चर्चा जोरों पर है.