JanjgirChampa Thief : मेडिकल दुकान से 17 हजार की चोरी, थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई गांव में अज्ञात चोरों ने मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर 17 हजार की चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भूपेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मेडिकल दुकान खोलने के लिए गया, तब देखा कि दुकान में ताला नहीं लगा हुआ है और अंदर जाकर देखने पर किसी अज्ञात चोरों के द्वारा गल्ले में रखे 2 हजार रुपये एवं 15 हजार के 1 लैपटॉप की चोरी कर ली गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

error: Content is protected !!