पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड पिक्चरों से ज्यादा साउथ इंडियन सिनेमा देखा जा रहा है. साउथ इंडियन सिनेमा का प्रभाव इतना बढ़ चुका है कि बॉलीवुड में साउथ इंडियन मूवीस के रीमेक बने और खुब चले. दबंग ,दृश्यम ,कबीर सिंह ,भूलभुलैया जैसी बड़ी कमाई करने वाली पिक्चरें साउथ मूवीस की रीमेक है. साउथ मूवीस के प्रभास, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू ,रामचंद्रन, रजनीकांत, मोहनलाल ,विजय देवकोंडा जैसे हीरो ने पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ी है. साउथ इंडियन मूवी बाहुबली ,केजीएफ ,RRR और पुष्पा जैसी पिक्चरों के सामने बॉलीवुड मूवी दूर-दूर तक नहीं चल पाई .
मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला पार्ट 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुआ था. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर वर्डवाइज 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. पिक्चर में भारत की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विक्रम तृषा और प्रकाश राज नजर आए थे. इस मूवी का पार्ट- 2 अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाला है. पिक्चर का कॉन्सेप्ट कल्कि कृष्णमूर्ति की किताब पर आधारित है.
अल्लू अर्जुन की लगभग सभी मूवी शानदार परफॉर्मेंस करतीं हैं. 2021 में रिलीज हुई पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.इस मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है संभवतह जुलाई से सितंबर के महीने में पिक्चर को रिलीज किया जाएगा.
सुपरस्टार प्रभास, श्रुति हसन और जगपति बाबू स्टारकास्ट की यह मूवी 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. मूवी को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है यह मूवी कन्नड़ ,तेलुगू ,हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में लांच होगी.
कब्जा कन्नड़ फिल्म है जो अब 7 भाषाओं में रिलीज की जाएगी .जिसमें तेलुगू ,तमिल ,हिंदी, मराठी, बंगाली और मलयालम भाषा शामिल है. कन्नड़ के सुपर स्टार उपेंद्र पिक्चर के मुख्य किरदार में होंगे.R Chandru ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है. मूवी में सुदीपा और श्रिया सरन भी होंगी.
सुपरस्टार प्रभास ,कृति सैनन और सैफअली खान स्टारकास्ट वाली ये पिक्चर रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ चुकी है. मूवी के टीचर को बहुत खराब रिस्पांस मिला था .मूवी 2023 के शुरुआती महीनों में ही रिलीज होगी. प्रभास पुरुषोत्तम राम के किरदार में नजर आएंगे. कृति सेनन जानकी का किरदार निभा रही है तो सैफ अली खान रावण के किरदार में है. इस मूवी को ओम राऊत डायरेक्ट कर रहे हैं और T-Series Films पिक्चर की प्रोडक्शन कंपनी है.
मूवी में Ajit Kumar और Manju Warrier मुख्य किरदार में है पोंगल के समय पिक्चर रिलीज होगी. बोनी कपूर मूवी के प्रोड्यूसर है और मूवी की प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियो है.
मूवी में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल ,अर्जुन रामपाल और जैकलिन फर्नांडिस मुख्य किरदार में है. यह पिक्चर मार्च 2023 में रिलीज होगी.
कमल हसन और सुकन्या स्टाररर यह पिक्चर 2023 में आने वाली है जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. पिक्चर के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था.पिक्चर ने पहले 3 दिनों में डेढ़ सौ करोड़ की कमाई कर ली थी. यह पिक्चर कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
सुपरस्टार रजनीकांत और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय स्टारकास्ट वाली यह मूवी 2023 के गर्मी में रिलीज होगी .मूवी को नेलसन दिलीपकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. अनिरुद्ध रविचंद्र मूवी में म्यूजिक कंपोज का काम कर रहे हैं.
वीजय और नेशनल क्रश रश्मिका मंधना स्टारर इस मूवी को तेलुगू डायरेक्टर वामसी डायरेक्ट कर रही है. मूवी में प्रकाश राज खुशबू और योगी बाबू भी मुख्य किरदार में होंगे.