देश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. सिनेमा जगत में भी खूब शहनाइयां बज रही हैं. एक के बाद एक सेलिब्रिटीज शादी के बंधन में बंध रहे हैं. ऐसे में अब अदिति प्रभुदेवा बिजनेसमैन संग शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने अपने लाइफटाइम पार्टनर यश पाटला संग शादी के बंधन में बंधी हैं.
अदिति प्रभुदेवा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की ढेरों तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने 28 नवंबर को लाइफटाइम पार्टनर यश पाटला संग शादी की थी. उनकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इनकी वेडिंग रिसेप्शन हो चुकी हैं.
अदिति के वेडिंग रिसेप्शन में कई सेलिब्रिटीज पहुंचे. इस दौरान केजीएफ स्टार रॉकी भाई यानी की यश कुमार ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. उन्होंने पत्नी राधिका संग शिरकत की थी.
अदिति ने अपनी वेडिंग फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें व्हाइट और रेड कलर की साड़ी में पहने देखा जा सकता है, साथ ही उन्होंने अपने लुक को सोलह श्रंगार के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, उनके पति को व्हाइट पगड़ी पहने परफेक्ट ग्रूम लुक में खूबसूरत दिख रहे हैं.
कपल की इन तस्वीरों को देखकर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. अदिति ने इनके रिसेप्शन की फोटोज को भी शेयर किया है.
अगर अदिति की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो 2016 के कन्नड़ साबुन गुंड्यान के जरिए टेलीविजन पर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2017 में कन्नड़ फिल्म ‘धीर्यम’ के साथ बड़े पर्दे पर एक्टिंग करतिय की शुरुआत की थी.
एक्ट्रेस को सिन्गा, ओम्बट्टाने, डिक्कू, ओल्ड मोंक जैसे फिल्मों में काम कर चुकी हैं.