Chhattisgarh Politics : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कांग्रेस और CM पर निशाना साधा, कहा, ‘छग राज्य बनाने वाले अटल जी को कांग्रेस सरकार भूल गई’

जांजगीर-चाम्पा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कांग्रेस और CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा है और कहा कि छग राज्य बनाने वाले अटल जी को कांग्रेस भूल गई है. राज्योत्सव के वक्त अटल जी की प्रतिमा कांग्रेस सरकार ने नहीं लगाई और राज्योत्सव के वक्त अटल जी का नाम नहीं लिया. साथ ही, कांग्रेस सरकार ने राज्य बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा नहीं लगाई है, जबकि छग निर्माण कर अटल जी ने प्रदेश की जनता को सौगात दी थी.



इसे भी पढ़े -  Akaltata Death : अकलतरा के जवाहरपारा के पास ट्रेन से यात्री गिरा, हादसे में हुई मौत

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने यह भी कहा है कि ‘CM भूपेश बघेल को RSS की जानकारी नही है.’ CM को RSS के कार्यक्रम में जाना चाहिए. RSS अनुशासित संगठन है और कांग्रेस और CM भूपेश बघेल को RSS के अनुशासन से सीखना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

error: Content is protected !!