कभी कमाया बॉलीवुड में खूब नाम, दी एक बढ़कर एक फिल्में, फिर अचानक एक्टिंग को कहा अलविदा

मुंबई: तस्वीर में अमिताभ बच्चन संग नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने 90 के दशक में इंडस्ट्री के हर बड़े हीरो के साथ काम किया. कई फिल्में इनकी सुपर हिट रही. लेकिन करियर के पीक पर ही ये अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं.फोटो में नजर आ रही ये टैलेंटेड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं. 90 के दशक में शिल्पा अपनी एक्टिंग के लिए काफी पसंद की जाती थीं. उनके किरदार लोगों का दिल जीत लेते थे. लेकिन काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से गायब है. हालांकि इस बीच वह बस एक टीवी सीरियल में नजर आई थीं.



देखा जाए तो शिल्पा शिरोडकर फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर को ऐसे समय में बीच में ही छोड़ दिया, जब उनका करियर पीक पर था. इंडस्ट्री में कई ऐसी बड़ी एक्ट्रसेज हैं, जिन्होंने अपने दौर में अपने किरदारों के जरिए खूब नाम कमाया और एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. लेकिन इसके बाद वह गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गईं.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

मासूम चेहरे पर फिदा थे फैंस

शिल्पा शिरोडकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 20 साल की उम्र में थी. साल 1989 में आई अपनी पहली फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से ही उन्होंने साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं हैं, मासूमियत भरा खूबसूरत चेहरा भी उनकी कामयाबी में सहायक सिद्ध हुआ था. अपने मासूम चेहरे से शिल्पा ने फैंस के दिलों पर कब्जा कर रखा था. चाहे वह फिल्म में गांव की किसी लड़की के रोल में हों या किसी मार्डन लड़की की भूमिका में उन्होंने अपने हर किरदार से जादू चलाया और फैंस का दिल जीता.

इन फिल्मों में दिखाया था एक्टिंग का टैलेंट
यूं तो शिल्पा शिरोडकर ने अपने एक्टिंग करियर में कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी. लेकिन साल 1990 में आई फिल्म ‘कृष्ण कन्हैया’ से उन्होंने लोगों पर ऐसा जादू चलाया कि वह रातोंरात स्टार बन गईं. अपने करियर में उन्होंने आंखें, खुदा गवाह, गोपी किशन, मृत्युदंड जैसी कई ऐसे फिल्मों में दमदार किरदार निभाएं जो यादगार बन गए. आखिरी बार वह फिल्म ‘गजगामिनी’ में नजर आई थीं. इसके बाद वह करियर के पीक पर ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

हालांकि 15 साल के एक्ट्रेस ने फिर से कमबैक किया भी लेकिन साल 2013 में आए टीवी सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ से. इस शो में शिल्पा के किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस शो के बाद भी शिल्पा कहीं नजर नहीं आईं. कहा जाता है कि शिल्पा शिरोडकर ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली थी और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वह अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं और सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ के बाद से वह अब किसी शो या किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!