हर्षवर्धन राणे का जन्म 16 दिसंबर 1983 को आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में हुआ था. हर्षवर्धन राणे की मां तेलुगू और पिता मराठी हैं. इस एक्टर के बचपन का ज्यादातर समय मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीता है.
हर्षवर्धन राणे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ‘फिल्म ब्रांडिंग’ का काम करते थे, लेकिन एक्टिंग का शौक चढ़ते ही वे मुंबई शिफ्ट हो गए.
हर्षवर्धन राणे ने 2008 में सब टीवी के सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से एक्टिंग डेब्यू किया था.
सीरियल में काम करने के बाद, हर्षवर्धन राणे ने तेलुगू फिल्मों की ओर रुख किया. उन्होंने 2010 में तेलुगू फिल्म ‘तखिता तखिता’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा.
हर्षवर्धन राणे को 2013 में तेलुगू फिल्म ‘प्रेमा इश्क काधल’ और 2014 में ‘अनामिका’ में देखा गया था. इन फिल्मों के लिए हर्षवर्धन राणे को काफी सराहा गया था.
हर्षवर्धन राणे 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम-लीला’ से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के चलते हर्षवर्धन राणे ने फिल्म छोड़ दी थी.
हर्षवर्धन राणे ने साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें ‘पलटन’, ‘फिदा’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.
हर्षवर्धन राणे ‘द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन’ की सूची में लगातार 6 बार शुमार हो चुके हैं. 2022 में इस एक्टर ने 29 वां स्थान हासिल किया था.