Janjgir Thief : जांजगीर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी, नहरिया बाबा एवं राम मंदिर में नाबालिग ने की थी चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा

जांजगीर-चाम्पा. मंदिर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलौदा के कंकालिन मंदिर, खोखरा के शीतला मंदिर के बाद चोरों ने नहरिया बाबा राम मंदिर में धावा बोला है. हालांकि, मामले में पुलिस ने नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया है और बाल सम्प्रेषण गृह कोरबा भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग चोर से चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर जब्त किया है. जांजगीर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही है. खोखरा के मंदिर में चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.



दरअसल, नहरिया बाबा मंदिर और राम मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा ने नैला उपथाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथियों के साथ मंदिर का ताला बंद कर रात्रि में सोने चले गए थे. सुबह देखा तो राम मंदिर ताला टूटा हुआ है, जिसकी सूचना समिति के सदस्य को दी और बताया कि राम मंदिर में रखी 2 दान पेटी को चोरी कर लिया गया है. साथ ही, इसी प्रकार उसी कंपाउंड में रखी दान पेटी से भी रुपए गायब है. रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई थी और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी,

तभी सीसीटीवी में नाबालिग लड़का नजर आए. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि नाबालिग लड़क ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नाबालिग लड़का के कब्जे से दान पेटी, 2035 रुपए और 1 मोबाइल को बरामद कर जब्त किया है और पुलिस ने नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया है.

error: Content is protected !!