JanjgirChampa Accident Death : खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, हादसे में मौके पर ही हुई शख्स की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, मौके पर तनाव, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार, पहुंचे DSP और थाना प्रभारी

जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के बुड़गहन गांव में खड़े ट्रेलर से बाइक टकराई गई और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शख्स का नाम सत्येंद्र डहरिया था, जो कोरबा जिले के दीपका खदान ड्यूटी करने जा रहा था. वह टैंकर ड्राइवर था. हादसे के बाद मौके पर तनाव है और लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. इसके बाद डीएसपी चंद्रशेखर परमा और बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी मौके पर हैं. चक्काजाम के बाद मार्ग की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.दरअसल, हरदीबाजार के रहने वाले सत्येंद्र डहरिया, दीपका खदान में टैंकर ड्राइवर था, जो अपने ससुराल बरगवां गांव आया था और सुबह वह दीपका खदान ड्यूटी करने बाइक से जा रहा था. वह बुड़गहन गांव के पनोरापारा पहुंचा था, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से उसकी बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक सवार टैंकर ड्राइवर सत्येंद्र डहरिया की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है, जिसके बाद 4 घण्टे से चक्काजाम जारी है और हरदीबाजार मार्ग में दोनों ओर कतार लगी हुई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और चक्काजाम करने वाले लोगों से चर्चा की जा रही है. फिलहाल, घटनास्थल पर तनाव है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!