जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला क्षेत्र के मुरलीडीह गांव के सड़क हादसे में छठवीं के छात्र की मौत के मामले में न्यूवोको कम्पनी के द्वारा परिजन को 2 लाख रुपए का मुआवजा, मृतक लड़के की मां को नौकरी और बहन की पढ़ाई की खर्च उठाने की सहमति के बाद मांग पूर्ण होने के 7 घंटे बाद प्रदर्शन बंद हुआ
दरअसल, मुलमुला क्षेत्र के NH ओवरब्रिज के नीचे के रोड पर कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचला दिया था, जिसमें बाइक सवार राजवीर नोरगे नाम के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई थी, साथ ही, गम्भीर रूप से घायल सौतम सोनवानी, कृष जोगी दोनों लड़कों को बिलासपुर रेफर किया गया है. बाइक सवार तीनों लड़के मुलमुला के मुरलीडीह गांव के रहने वाले है.
घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क किनारे शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे और 7 घंटे बाद के बाद न्यूवोको के द्वारा परिजन को 2 लाख रुपये का मुआवजा, लड़के की मां को नौकरी, बहन की पढ़ाई का खर्च उठाने की सहमति के बाद शांत हुआ है. मौके पर एडिशनल एसपी अनिल सोनी, अकलतरा तहसीलदार जयश्री पथे और कई थाने के टीआई समेत पुलिस बल मौजूद थे.