JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब और देशी शराब की अवैध बिक्री करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने महुआ शराब और देशी शराब की अवैध बिक्री करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



दरअसल, चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महेंद्र रात्रे अवैध रूप से महुआ शराब रखा है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी महेंद्र रात्रे के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया है.

इसी प्रकार चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय रात्रे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी विजय रात्रे के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

साथ ही, सिवनी गांव में बहेराडीह मार्ग में अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी दुकालू राम यादव के कब्जे से 50 पाव देशी शराब बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन के डिब्बे लूट का मामला, पुलिस की टीम ओड़िसा और मप्र गई...

पुलिस ने आरोपी महेंद्र रात्रे, विजय रात्रे और दुकालू राम यादव के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!