JanjgirChampa FIR : सहायक शिक्षक से मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव के सहायक शिक्षक से रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले गांव के ही युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 341, 506 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कटौद गांव के सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब वह लंच की छुट्टी में दोपहर को अपने घर से वापस स्कूल आते वक्त गांव के जयप्रकाश मधुकर ने रास्ता रोककर गाली-गलौज कर हाथ में रखे डंडे से मारपीट करने लगा, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी युवक जयप्रकाश मधुकर के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी है.

error: Content is protected !!