JanjgirChampa FollowUp News : नदी में डूबे 2 छात्रों का 9 घण्टे बाद भी पता नहीं चला, रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम भी पहुंची, सुबह एक बार फिर खोजबीन शुरू होगी

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में डूबे 2 छात्रों का 9 घण्टे बाद भी पता नहीं चला है. रेस्क्यू के लिए बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंच गई है. सुबह एक बार फिर छात्रों की खोजबीन शुरू की जाएगी. नदी में डूबे दोनों छात्र 11 वीं में अध्यययनरत हैं. एक छात्र दिव्यांश, स्वामी आत्मानन्द विद्यालय बलौदा तो दूसरा छात्र प्रांजल, बलौदा के निजी स्कूल में अध्यययनरत है.दरअसल, मंगलवार को दोपहर में बलौदा से 8 छात्र, देवरी में पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान 2 छात्र दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन, हसदेव नदी में नहाने चले गए थे, जहां दोनों डूब गए. डूबते देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों गहराई में चले गए थे. सूचना के बाद बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. कुछ देर बाद एसडीओपी निकोलस खलखो भी पहुंचे थे.इस दौरान स्थानीय गोताखोरों ने छात्रों की खोजबीन शुरू कर दी थी. शाम तक छात्रों का पता नहीं चलने पर बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया था. रात में SDRF की टीम देवरी पहुंच गई है. बुधवार को सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.



बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि गोताखोरों के सहयोग से नदी में डूबे छात्रों की खोजबीन की गई, लेकिन छात्रों का पता नहीं चला. सुबह फिर से खोजबीन की जाएगी.

error: Content is protected !!