जांजगीर-चाम्पा. ग्राम बहेराडीह में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर दो दिवसीय किसान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव की तैयारी को लेकर किसान स्कुल में किसानों बैठक हुई।
बैठक में तय किया गया कि क़ृषि क्षेत्र में पशुपालन, जैविक क़ृषि, मछली पालन, बीजोत्पादन, जैसे अलग अलग प्रकार के काम करने वाले जिले के प्रगतिशील किसानों का महोत्सव में सम्मान किया जायेगा। यह सम्मान महोत्सव के पहले दिन शुभारम्भ और दूसरे दिन समापन के अवसर पर किया जायेगा।
महोत्सव में दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होंगी, वहीं जिले के अलावा अन्य जिले के किसान दो दिवसीय किसान महोत्सव में स्टॉल भी लगाएंगे।
इस मौके पर बैठक में बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, रेस्टोरेंशन फाउंडेशन सीईओ जे. बसवराज, राघवेंद्र नामदेव, पूर्व उप सरपंच जितेन्द्र यादव, बिहान के एफएलसीआरपी रेवती यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष साधना यादव, सचिव पुष्पा यादव, सकून यादव, अनिता, रामबाई यादव, सपना कश्यप, श्याम कंवर,पिंटू कश्यप, राजकुमारी यादव, रामकुमारी यादव, कौशिल्या यादव समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
11 समूह की महिलाओं को वितरित किया गया चेक
बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता ने अपने गोद ग्राम बहेराडीह और जाटा के 11 स्व सहायता समूह की महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष की निधि से स्वीकृत दस-दस हजार रूपये का चेक किसान स्कूल में बैठक के दौरान वितरण किया गया, जिसमें जय माँ शारदा महिला स्व सहायता समूह समेत जय गंगा, जुली, जय अम्बे, भुवनेश्वरी, लष्मी, और जाटा के प्रशंसा राधाकृष्ण, जाग्रति, खुशबु, धनाईदाई और जय मातादी आदि महिला स्व सहायता समूह शामिल है.