JanjgirChampa News : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आज गुजरात जाएंगे नेता प्रतिपक्ष चंदेल

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली एवं गुजरात प्रदेश भाजपा के आमंत्रण पर छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, आज गुजरात के गांधी नगर जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल, 12 दिसम्बर, दिन सोमवार को गुजरात प्रदेश की राजधानी गांधीनगर में आयोजित गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।



नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल को भाजपा केन्द्रीय कार्यालय एवं गुजरात प्रदेश भाजपा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है। वे मुम्बई से ही अहमदाबाद जायेंगे। 13 दिसम्बर को वापस आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!