JanjgirChampa News : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल 31 दिसम्बर को क्षेत्र एवं अंचल के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जांजगीर-चाम्पा. छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, दिनांक 31 दिसम्बर, दिन शनिवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 1ः30 बजे तक अपने जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-नैला में आम नागरिकों से भेट करेंगे। दोप. 02ः00 बजे ग्राम पिसौद में आयोजित सी.सी. रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।



दोप. 3ः30 बजे ग्राम गौद जायेंगे, वहां 129.57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जल-जीवन मिशन के कार्य व ग्राम पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। तथा सायंकाल क्षेत्र व अचंल में आयोेजित श्रीमद् भागवत कथा व अखण्ड नवाधा रामायण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिनांक 01 जनवरी, दिन रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 1ः00 बजे तक अपने जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-नैला में नववर्ष के अवसर पर आम जनता से भेट करेंगे। तद्उरांत वे छ.ग. विधान सभा के शीतकालीन सत्र् में भाग लेने रायपुर प्रास्थान करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Turridham : सावन के तीसरे सोमवार को पावन धरा तुर्रीधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक, पहाड़ से अविरल धारा बहते देख हैरत में पड़ जाते हैं श्रद्धालु... Sawan Somwar Video

error: Content is protected !!