जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रेन से कटकर युवक के द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. शख्स खिलेंद्र कश्यप ने बीए तक पढ़ाई की थी और नौकरी नहीं मिलने पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पोडीदल्हा गांव के रहने वाले खिलेंद्र कश्यप की ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, मृतक के परिजन का बयान लिया जा रहा है.
खिलेंद्र कश्यप की खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने बताया कि उसने बीए की पढ़ाई पूरी कर ली थी और नौकरी की तैयारी कर रहा था और नौकरी नहीं मिलने पर उसने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.