JanjgirChampa Thief Arrest : चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात व बाइक जब्त, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने गांव-गांव में घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फुलेश्वर उर्फ रिंकू बंजारे को बछौद गांव से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी से सोने-चांदी के जेवरात समेत चोरी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है. जेवरात की किम्मत लगभग 65 हजार रुपये के बताई जा रही है.



बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी के सामान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है और बछौद गांव में मौजूद है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी की गई, जिसके बाद पुलिस ने हरदी विशाल गांव के रहने वाले फुलेश्वर उर्फ रिंकू बंजारे से पूछताछ की.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

इस दौरान पता चला कि आरोपी रात्रि में गांव-गांव घूमकर सूने घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता है. इसके बाद पुलिस ने फुलेश्वर उर्फ रिंकू बंजारे गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है. साथ ही, आरोपी फिलेश्वर उर्फ रिंकू बंजारे के कब्जे से सोने, चांदी के जेवरात, आर्टिफिशियल जेवरात और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!