करीना कपूर-सैफ अली खान न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकले, अपनी फेवरेट जगह पहुंचने के लिए करना पड़ा 3 साल इंतजार

मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान नए साल का जश्न मनाने के लिए फैमिली ट्रिप पर निकल गए हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा जगहों में से एक स्विट्जरलैंड का गस्ताद है. बर्फ से ढके पहाड़ और वहां की खूबसूरती करीना को भी बेहद पसंद है. करीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उन्हें यहां आने के लिए 3 साल इंतजार करना पड़ा है. अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान के साथ करीना पहली बार यहां आई हैं.



करीना कपूर साल 2012 में अपनी शादी के बाद लगभग हर साल सैफ अली खान के साथ गस्ताद आती रही हैं. इस साल भी एक्ट्रेस अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन पर अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान उर्फ जेह के साथ पहुंच गई हैं. करीना ने गस्ताद के रिसॉर्ट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. करीना ने फोटो शेयर कर बताया कि 3 साल के इंतजार के बाद यहां पहुंचीं हैं. पिछले साल फरवरी में पैदा हुए जेह पहली बार यहां का लुत्फ उठा रहे.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

करीना पिछले साल गस्ताद को मिस कर रही थीं

करीना कपूर को ये जगह इतनी पसंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर गस्ताद को मिस करने के बारे में बताया था. करीना ने बिना मेकअप वाला एक सेल्फी पोस्ट किया था, जिसके बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे थे. कैप्शन में लिखा था ‘क्या ये दिन वापस आएंगे ?’.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

बॉलीवुड सेलिब्रिटी गस्ताद में छु्ट्टियां मनाने आत रहते हैं

बता दें कि करीना कपूर साल 2019 में गस्ताद गई थीं. इस ट्रिप पर उनकी मुलाकात वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा विराट कोहली से हुई थी. ये सेलेब्स भी यहां छुट्टी मनाने आए हुए थे. इसी तरह साल 2018 में भी अपनी फैमिली और सोशलाइट नताशा पूनावाला के साथ सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. ऐसे में तीन साल बाद एक बार फिर करीना अपनी पसंदीदा जगह पर फैमिली के साथ नए साल का आगाज करेंगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!