KBC 14: झूठ बोलकर पत्नी-बहू और बेटी को ये गिफ्ट देना चाहते हैं Amitabh Bachchan, कंटेस्टेंट्स से की ये डिमांड. जानिए

Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शुरू होने के बाद से ही टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ. शो का हर एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होता है. कभी कंटेस्टेंट शो को यादगार बना देते हैं तो कभी होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करके लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. बिग बी ने खुलासा किया कि, वह अपनी फैमिली की महिलाओं को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं.



 

 

 

 

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के हालिया एपिसोड में हैदराबाद की रहने वाली शैलजा ने हॉटसीट पर जगह बनाई. शैलजा क्विलिंग गिफ्ट आर्टिकल्स बनाती हैं. जब बिग बी ने उनसे पूछा कि, वह क्या काम करती हैं तब शैलजा ने बताया कि, वह क्विलिंग गिफ्ट आर्टिकल्स बनाती हैं. यह उनकी आर्ट और हॉबी है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

 

अपने घर की महिलाओं को ये देना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

बिग बी उनके आर्ट के दीवाने हो जाते हैं. वह कंटेस्टेंट से क्विलिंग गिफ्ट आर्टिकल मांगते हैं, ताकि वह अपने घर की महिलाओं को ये दे सके. बिग बी ने कहा, “मैं उन्हें अपने परिवार की महिलाओं को गिफ्ट में देना चाहूंगा और उनसे कहूंगा कि मैंने इसे बनाया है.” इसके बाद वह हंसने लगते हैं.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

शैलजा ने जीती इतनी प्राइज मनी

शैलजा केबीसी 14 (KBC 14) के मंच से 1 लाख 60 हजार रुपये जीतकर जाती हैं. उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया था. बिग बी ने उनसे सवाल किया था, “इनमें से कौन सी नदी भारत के सबसे कम राज्यों से होकर बहती है?” ऑप्शन दिए गए थे- A- गंगा, B- ब्रह्मपुत्र, C- गोदावरी, D- कृष्णा. हालांकि, शैलजा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा. वह 1 लाख 60 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ घर गईं.

error: Content is protected !!