PM Kisan: इनकम टैक्स जमा करने वाले इन किसानों को हो सकती है दिक्कत, देना पड़ सकता है पैसा!

Income Tax: सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए कदम उठा रही हैं. सरकार की ओर से किसानों के फायदे के लिए कई पहल भी की गई है. वहीं किसानों को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) भी चलाई जा रही है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना आर्थिक मदद दी जाती है. हालांकि अब कुछ किसानों के लिए दिक्कत भी हो सकती है.



 

 

 

 

इनकम टैक्स

दरअसल, लोगों को इनकम टैक्स भी भरना होता है. लोगों की आय अगर टैक्सेबल है तो उस पर टैक्स दाखिल किया जाता है. टैक्स दाखिल करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की ओर से अलग-अलग टैक्स की स्लैब भी निर्धारित की गई है. वहीं अगर किसान टैक्स दाखिल करते हैं और पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा भी उठा रहे हैं तो ऐसे किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

पात्र किसानों को राशि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से योग्य और पात्र किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तें दी जाती है. इसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि दी जाती है. यह राशि सिर्फ पात्र किसानों को ही दी जाती है. वहीं यह राशि केंद्र सरकार की ओर से सीधे किसानों के बैंक खाते में ही भेजी जाती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

 

वापस करनी होग राशि

हालांकि पात्र किसानों को चुनने में एक नियम यह भी है कि किसान की ओर से अगर इनकम पर टैक्स चुकाया जाता है तो वो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि लेने के योग्य नहीं होंगे. ऐसे में अगर उनके खाते में पीएम किसान की राशि आती है तो ऐसे किसानों को पीएम किसान की राशि वापस करनी होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Related posts:

error: Content is protected !!