Sakti Arrest : बोर के स्टार्टर और केबल की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, चोरी की सामग्री जब्त

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने बोर के स्टार्टर और केबल की चोरी करने वाला आरोपी छोटेलाल पटेल को आमापाली गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की सामग्री को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत 16 हजार रुपये बताई जा रही है.



दरअसल, आमापाली गांव के रहने वाले उदितनारायण पटेल ने 19 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत में सिंचाई के लिए 5 हार्स पॉवर का बोर लगा है. उसके बोर के स्टार्टर और 3 फेल का 50 मीटर बिजली वायर के साथ ही, अन्य व्यक्ति के खेत में लगे 40 मीटर बिजली वायर की चोरी हुई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

इसी दौरान संदेही शख्स छोटेलाल पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी छोटेलाल पटेल ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी छोटेलाल पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही, आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सामग्री को जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!