Sakti Big News : बैंक पहुंचे ग्रामीण से 40 हजार रुपये और मोबाइल की लूट, पुलिस खंगाल रही CCTV, वारदात के बाद 20-25 किमी दूर मिला ग्रामीण, पढ़िए खबर…

सक्ती. सक्ती में ग्रामीण से 40 हजार रुपये और मोबाइल की लूट हुई है. थाने में सूचना के बाद पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है. बाइक से पहुंचे 2 बदमाशों बे वारदार को अंजाम दिया गया है.



दरअसल, बोरदा गांव के ग्रामीण रथराम साहू, घर से 64 हजार रुपये लेकर निकला था. पहले उसने 4 हजार का बिजली बिल पटाया, फिर कियोस्क शाखा में 20 हजार जमा किया. पुलिस को उसने बताया है कि वह पंजाब नेशनल बैंक से कुछ आगे पहुंचा था कि बाइक से 2 युवक आए और मोबाइल मांगा, फिर बदमाशों ने कुछ किया, जिससे उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और उसे होश आया तो वह फगुरम चौकी के भदरी चौक के पास नहर किनारे पहुंच गया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

ग्रामीण रथराम साहू ने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी, फिर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है. ग्रामीण रथराम साहू के मुताबिक, 40 हजार और मोबाइल की लूट हुई है, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है.

सवाल कायम है कि सक्ती से 20-25 किमी दूर फगुरम के भदरी चौक, ग्रामीण कैसे पहुंचा, इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

एडिशनल एसपी गायत्री सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बोरदा गांव के रथराम साहू ने दी है, जिसके बाद सीसी टीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और पुलिस द्वारा मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है. 

error: Content is protected !!