Sakti News : जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के देवरघटा पंचायत के आश्रित बैहागुडरू गांव में जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 5 लाख 25 हजार रूपये की लगात बनने वाली पानी टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया. योजना के अंतर्गत 164 घरों में नल का कनेक्शन दिया जाएगा.



यहां विधायक केशव चंद्रा के कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिले, इसके लिए पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही, क्षेत्र में विकास हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. गावों में लोगों को घर बैठे पेयजल मिल जाए, यह आज बड़ी प्राथमिकता है. इसी के तहत कोशिश की जा रही है कि गावों में पेयजल की सुविधा बढ़े और लोगों को लाभ मिले, क्योंकि पेयजल लोगों की पहली जरूरत है. आगे भी इसी दिशा में लगातार प्रयास किया जाएगा.

इस बीच देवरघटा गांव के सरपंच प्रफुल्ल आजाद, आमाकोनी गांव के सरपंच परदेशी खूंटे, कूटराबोड़ गांव के सरपंच चेतन बंजारे, नंदेली गांव की सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र चंद्रा, बरदुली गांव के सरपंच जगेश्वर चंद्रा, जनपद सदस्य सदस्य प्रतिनिधि रामनरेश कश्यप, बसपा जिलाध्यक्ष सक्ती जीआर बर्मन, मीना बर्मन, जैजैपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चंद्रा, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रकुमार चंद्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता देवलाल कश्यप सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

error: Content is protected !!