Sakti News : बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पंथी नृत्य के साथ निकाली गई शोभायात्रा, दिखा उत्साह

सक्ती. घिवरा गांव में बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर सतनाम पंथ के द्वारा पंथी नृत्य के साथ शोभायात्रा निकाली गई.



शोभायात्रा सतनाम भवन से निकली और रोड से होते हुए घिवरा गांव के भाठापारा पहुंची. इस बीच सतनाम पंथ के ग्रामीणों द्वारा पंथी नृत्य करते हुए गुरू घासीदास की जय-जयकार एवं जय-सतनाम जय-सतनाम का नारा भी लगाया. इस दौरान महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा गया.इसके बाद शोभायात्रा घिवरा गांव के भाठापारा पहुंची जहां बाबा गुरु घासीदास के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर जैतखाम पर झंडा चढ़ाया गया. इस दौरान महिलाएं आरती की थाल सजाकर पूजा-अर्चना करने पहुंची हुई थी.

इस मौके पर घिवरा गांव की सरपंच दुलौरीन बाई भारद्वाज, गजानंद वर्मा, मानुराम वर्मा, चैतराम खांडेकर, सीताराम खांडेकर, बहरता टंडन, दादुराम खांडेकर, शंकर वर्मा राजकुमार, बिहारी दिव्या, मदराशी कुर्रे, छतराम दिव्या, सम्मेलन वर्मा, लक्ष्मी कुर्रे, माल खांडेकर, सुखराम रत्नाकर, राजू सोनी, दादूराम खांडेकर, द्वारिका प्रसाद टंडन, बिहारी लाल दिव्य, सुनील कुमार वर्मा, राजेंद्र कुर्रे, हेमलाल टंडन, भूषण प्रसाद टंडन, शिव टंडन, पंकज दिव्या, भरत सोनी, मानसिंह कुर्रे, बालकृष्ण दिव्या, गणपत दिव्या, ज्योतिष खांडेकर, मनोज दिव्या, माधव वर्मा, दिनेश वर्मा, सुनील वर्मा, नकुल खांडेकर, विजय खांडेकर, लकेश्वर टंडन, संतोष वर्मा, कौशल कुर्रे, योगेश दिव्या सहित ग्रामीण मौजूद थे.

error: Content is protected !!