जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के पसरदा गांव में 19 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद उसके परिजन सदमे में है. मामले की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, परसदा के रामनारायण साहू के 19 वर्षीय बेटा चेलेश्वर उर्फ लाला मानसिक रूप से कमजोर था, जो गांव के डबरी तालाब के किनारे पेड़ में फांसी लगा ली. उसने किस कारण से युवक ने फांसी लगाई, यह अभी अज्ञात है. मामले में हसौद पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.