Sakti Thief : दिनदहाड़े शख्स के घर में हुई चोरी, घर के अंदर पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात की हुई चोरी

सक्ती. डभरा ब्लॉक के दर्री गांव में दिनदहाड़े शख्स के घर में चोरी हुई है. घर के अंदर पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात को चोर, चोरी करके ले गया है. दिनदहाड़े चोरी के बाद सवाल उठने लगा कि क्या चोरों में पुलिस का डर खत्म हो गया है ?



दरअसल, दर्री गांव के गोपीचंद पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुबह खेत में काम करने गया हुआ था. उसकी पत्नी उर्मिला पटेल पड़ोसी के घर गई हुई थी. करीब 11 बजे गोपीचंद पटेल वापस घर आया तो देखा कि दरवाजा बंद था. सिटकिनी लगी हुई थी, तब गोपीचंद पटेल घर ले बाहर धूप लेते बैठा था.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : बाइक सवार 3 खिलाड़ी हुए हादसे के शिकार, 1 खिलाड़ी की मौत, 2 खिलाड़ी घायल..

थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी उर्मिला पटेल तालाब से नहा कर घर आई और खाना बनाने की तैयारी करने लगी. फ्रीज से सब्जी निकालने गई तो देखा कि फ्रीज के बगल आलमारी के ऊपर रखी पेटी जमीन पर पड़ी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

इसके बाद उर्मिला पटेल ने अपने पति गोपीचंद पटेल को बुलाया और सामान की जांच की तो देखा की पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात को कोई अज्ञात चोर, चोरी करके ले गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!