सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय अकलतरा के नवीन भवन का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया गया.

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जी.एस. पटनायक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक अतिथि अर्थीसिंह, मेयर शांति भरते, चर्च फादर केल्विन लाल, सत्यनारायण लुकमानिया सहित सी. ओ.ओ. प्रभाकर पटनायक, सी.ई. ओ मुकेश सराफ, कॉरपोरेट हेड पी.वी. मिस्त्री, विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख सुभेंदु मंडल, सुप्रिया, रंजना बहुदुर, मधुपात्रो, प्राचार्य आर. साईं सुधाकर, समन्वयक प्रमिला सिंह, स्कूल शिक्षक, गैर-शिक्षक, सहायक कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक आए और सभी ने नए स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा व अधोसंरचना सुविधाओं की सराहना की।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

 

 

 

 

माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जी.एस. पटनायक ने आश्वासन दिया है कि वह अकालतारा शिक्षण संस्थान के विकास में हमेशा और हर तरह से सहयोग करेंगे.

error: Content is protected !!