कौन हैं दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति….. जिन्होंने Elon Musk को छोड़ा पीछे…जानिए इनके बारे में…

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति का ताज अब एलन मस्क से छिन चुका है। इसकी जगह ली है दुनिया की लीडिंग लग्जरी गुड्स की कंपनी LVMH के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने। जी हां, स्पेस एक्स और ट्विटर जैसी कंपनियां के मालिक अब दुनिया के दूसरे सबसे आमिर आदमी बन गए हैं। क्या आप बर्नार्ड अरनॉल्ट के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए एक दिवालिया हो चुकी कंपनी से शुरुआत करने और फिर दुनिया के सबसे आमिर आदमी बनने वाले अरनॉल्ट के सफर को जानते हैं।



कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट?
बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 1949 में फ्रांस के रूबे में एक इंडस्ट्रियल परिवार में हुआ था। पेरिस के इकोल पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बाद में परिवार के ही Ferret-Savinel कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

कई सालों तक इसी कंपनी में काम करने कर बाद अरनॉल्ट अपने पूरे प्रूवर के साथ 1981 में अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। बाद में 1984 में उन्होंने फ्रेंच लग्जरी डिजाइनर क्रिस्टियन डियॉर की दिवालिया घोषित हो चुकी फ्रेंच टेक्सटाइल ग्रुप बुसैक सेंट-फ्रेरेस (Boussac Saint-Freres) को खरीदा। इसके साथ ही अरनॉल्ट ने लग्जरी गुड्स की दुनिया में अपनी शुरुआत की।

LVMH में हिस्सेदारी

सेंट-फ्रेरेस को कुछ साल चलाने के बाद बर्नार्ड ने अपने ज्यादातर बिजनेस को बेच दिया और उस समय लुई वुइटन और मोएट हेनेसी के विलय से बनी नई कंपनी LVMH में ज्यादा मात्रा में शेयरों को खरीदा। उस समय उनका मुख्य उद्देश्य इन शेयरों से मुनाफा कमाना था। 1989 में, अरनॉल्ट LVMH के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए और 1989 से वो इसके चेयरमैन और सीईओ हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

लग्जरी ब्रांड के रूप में उभरी LVMN
LVMN को एल्क लग्जरी ब्रांड बनाने में बर्नार्ड अरनॉल्ट का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। आज के समय में LVMH वेबसाइट में शैंपेन, शराब, स्पिरिट्स, फैशन, चमड़े के सामान, घड़ियां, आभूषण, होटल, इत्र, ब्यूटी कॉस्मेटिक जैसे ब्रांड हैं। वहीं, दुनिया भर में इसके 5,000 से ज्यादा स्टोर हैं।

इतना ही नहीं, लुई वुइटन, सेपोरा और 70 अन्य फैशन और कॉस्मेटिक बिजनेस सीधे बर्नार्ड अरनॉल्ट के निर्देशन में हैं।

188.6 बिलियन डॉलर का नेट वर्थ

बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास करीब 188.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है, जबकि मस्क के पास 178.6 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है। इस तरह दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है। वहीं, तीसरे स्थान पर भारत के बिजनेसमैन गौतम अदाणी है। शिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी के पास करीब 34.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!