मशहूर अभिनेता का हार्टअटैक से निधन, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम, फिल्मी जगत में शोक की लहर

बेंगलुरु : Actor Mandeep Roy passed away कन्नड फिल्मों के दिग्गज हास्य अभिनेता मंदीप रॉय का रविवार को दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, 500 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके वरिष्ठ अभिनेता का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

 

 

 

Actor Mandeep Roy passed away उन्होंने कहा कि अभिनेता और निर्देशक वेंकट भारद्वाज ने बताया, मंदीप रॉय बंगाली थे, जो बेंगलुरु में बस गए थे और उन्होंने कन्नड फिल्म उद्योग में अभिनय किया। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

 

 

रंगमंच की पृष्ठभूमि से आने वाले दिवंगत अभिनेता ने ‘मिनचिना ओटा’, ‘पुष्पक विमान’, ‘देवारा अटा’, ‘नागरहावु’, ‘आप्था रक्षक’, ‘अमृतधारे’ और ‘कुरिगलू सार कुरिगलू’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!