ग्राहक मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ देश भर में मौजूद 600 से ज्यादा अधिकृत शोरूम से मुफ्त में बुक कर सकते हैं. मिहोस की डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी.
मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कीमत पहले 5 हजार ग्राहकों के लिए ही है. इसके बाद कंपनी इसकी कीमत बढ़ा देगी.
मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ather 450 Plus, Bajaj Chetak और Hero Vida V1 Plus जैसे पॉपुलर मॉडलों से है
मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉर्मल प्लास्टिक की जगह ज्यादा मजबूत और लचीले Poly DiCycloPentadiene (PDCPD) के साथ डिजाइन और विकसित किया गया है. जिससे यह बाजार में मौजूद काफी मजबूत स्कूटर बन जाता है
मिहोस में 2.5 kWh की बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक की रेंज दे सकती है. यह स्कूटर सिर्फ 7 सेकंड के अंदर 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है.
मिहोस को दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिमोट ट्रैकिंग फीचर्स, जीपीएस, एंटी-थीफ सिस्टम, रिवर्स मोड और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध है.