Gadar 2 Video Leak: जलती गाड़ियों के बीच तारा सिंह को ऐसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, Leak हुआ Gadar 2 का शूटिंग का Video. देखिए..

Gadar 2: ‘गदर’ फिल्म के तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी लोगों की जुबां पर आज भी है. इस फिल्म की ना केवल प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया था बल्कि फिल्म के डायलॉग और सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन भी लोगों के जहन में आज भी ताजा है. इस फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ अगस्त में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो फिल्म की शूटिंग लोकेशन का है जिसमें तारा सिंह जलती हुई गाड़ियों के बीच से निकलते हुए एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.



 

 

 

तो क्या बेटे को लाहौर लेने जा रहे तारा सिंह?
शूटिंग लोकेशन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि पुल के ऊपर जलती हुई गाड़ियां है और नीचे ट्रेन जाती हुई नजर आ रही है. इसे देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में बेटे को लाहौर से वापस लाने के लिए तारा सिंह जलती हुई गाड़ियों के बीच से निकलता है और एक्शन करता हुआ नजर आ रहा है.

 

 

https://twitter.com/VikashV05031684/status/1610921916252172289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610921916252172289%7Ctwgr%5E2770f57c11e93c8b0eb2b78a7efb4760f65dc90c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-14840107043856807468.ampproject.net%2F2301031703000%2Fframe.html

 

 

 

रोगटे खड़ा कर देगा वीडियो
तारा सिंह (Sunny Deol) के इस एक्शन सीक्वेंस को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तारा और सकीना की लव स्टोरी इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. ‘गदर 2’ के इस वीडियो को ट्विटर पर फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या एक्शन है…सनी पाजी आपको सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर पार रहे हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘तारा सिंह इस बार भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा.’ आपको बता दें, ‘गदर 2’ फिल्म इस साल अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस बार भी इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं.

error: Content is protected !!