Janjgir Accident Death : दो बाइक में भिड़ंत, 1 व्यक्ति की मौत, पिता-पुत्र समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल, पेंड्री NH और नवापारा के बीच हुई घटना

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री NH और नवापारा गांव के बीच दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं पिता-पुत्र समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. 1 बाइक में 3 लोग और दूसरे बाइक में 1 व्यक्ति सवार था. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार 3 लोग पीथमपुर गांव से बाइक में सवार हो कर सेवई जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति के बाइक से टक्कर हो गई. इससे 1 व्यक्ति घुरुद केंवट की मौत हो गई, वहीं पिता फिरंगी केंवट और बेटा करुणा सागर केवट, गंभीर रूप से घायल हुए है, वहीं दूसरे बाइक चालक व्यक्ति की भी हालत गंभीर है और इलाज जारी है. फिलहाल, दूसरे बाइक चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Flood : जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद

error: Content is protected !!