Janjgir Chitfund Dharna Rally : चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने धरना देकर रैली निकाली, जमकर नारेबाजी की, राशि नहीं मिली तो दी ये चेतावनी… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन किया, फिर धरना स्थल से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली. इस दौरान चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से राशि वापस करने की मांग की. रैली के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.



चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों का कहना है कि राशि वापस नहीं करने पर आंदोलन तेज किया जाएगा और रायगढ़ से रायपुर तक पैदल मार्च किया जाएगा, वहीं इसके बाद प्रदेश के सभी विधायकों के घरों का घेराव किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों का कहना है कि सरकार बनने पर कांग्रेस ने चिटफंड की राशि लौटाने की बात कही थी और गंगाजल लेकर घोषणा पत्र में इस बात को शामिल किया था. आज सरकार को बने 4 साल हो गए हैं, लेकिन चिटफंड के अभिकर्ताओं, निवेशकों को राशि वापस नहीं किया जा सका है.

उन्होंने बताया है कि प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा आवेदन, राशि वापस करने सरकार को मिला है, उसमें सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. कहीं राशि दी गई है तो उसमें भी मनामानी की जा रही है और लाखों रुपये के बदले 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं बांड पेपर को जमा करवा लिया गया है. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!