Janjgir Chitfund Dharna Rally : चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने धरना देकर रैली निकाली, जमकर नारेबाजी की, राशि नहीं मिली तो दी ये चेतावनी… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन किया, फिर धरना स्थल से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली. इस दौरान चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से राशि वापस करने की मांग की. रैली के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.



चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों का कहना है कि राशि वापस नहीं करने पर आंदोलन तेज किया जाएगा और रायगढ़ से रायपुर तक पैदल मार्च किया जाएगा, वहीं इसके बाद प्रदेश के सभी विधायकों के घरों का घेराव किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों का कहना है कि सरकार बनने पर कांग्रेस ने चिटफंड की राशि लौटाने की बात कही थी और गंगाजल लेकर घोषणा पत्र में इस बात को शामिल किया था. आज सरकार को बने 4 साल हो गए हैं, लेकिन चिटफंड के अभिकर्ताओं, निवेशकों को राशि वापस नहीं किया जा सका है.

उन्होंने बताया है कि प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा आवेदन, राशि वापस करने सरकार को मिला है, उसमें सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. कहीं राशि दी गई है तो उसमें भी मनामानी की जा रही है और लाखों रुपये के बदले 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं बांड पेपर को जमा करवा लिया गया है. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

error: Content is protected !!