Janjgir-Sakti Death : ट्रेन की चपेट में आकर घायल शख्स की इलाज के दौरान जिला अस्पताल जांजगीर में हुई मौत, सक्ती जिले में हुई थी घटना

जांजगीर-सक्ती. सक्ती और झारीडीह के बीच केरीबन्धा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से घायल अक्तिराम केंवट ने जांजगीर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार, परसदाखुर्द गांव के रहने वाले अक्तिराम केंवट, कल ट्रेन की चपेट में आ गया था. हादसे में एक हाथ कटा था और सिर पर गम्भीर चोट आई थी. स्थानीय लोगों और 108 एम्बुलेन्स की मदद से उसे सक्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

फिर परिजन ने उसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया था और इलाज जारी था. आज यानी 17 जनवरी को अक्तिराम केंवट ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया है. फिलहाल, पुलिस, पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा रही है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!