जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा के बसंतपुर गांव में महानदी पर बने बैराज के पास गड्ढे में 60 किलो का कछुआ मिला है. कछुआ मिलने के बाद लोगों में कौतुहल हो गया और लोगों की भीड़ जुट गई. बैराज में मछली पकड़ने गए लोगों को गड्ढे में 60 किलो का कछुआ मिला, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया.
इस बीच पुलिस को भी सूचना मिल गई. पुलिस के पहुंचने के बाद कछुआ को बैराज में छोड़ा गया. जिस इलाके में कछुआ को छोड़ा गया, वहां पानी लबालब भरा हुआ था. 60 किलो का कछुआ मिलने की चर्चा लगातार हो रही है.