जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के पेंड्री गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बाहर गाली-गलौज एवं मारपीट करने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्री गांव के पीताम्बर लहरे ने बताया कि वह गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल में ध्वजारोहण होने के बाद प्राथमिक शाला पेंड्री के कार्यक्रम में जा रहा था. इसी समय गांव का पन्नालाल जांगड़े आया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हॉकी के बैट से मारपीट करने लगा और मनीष कुमार जांगड़े ने बेल्ट से मारपीट करने लगा. इससे पीताम्बर लहरे को चोट आई है.
फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने आरोपी पन्नालाल जांगड़े, मनीष जांगड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.