JanjgirChampa News : छत्तीसगढ़ी संस्कृति, त्यौहार, खेल परम्परा को भूपेश बघेल की सरकार आने से नई ऊंचाई मिली – इंजी. रवि पांडेय

जांजगीर-चाम्पा. ’’भूपेश सरकार के आने के बाद छत्तीसगढ़ संस्कृति त्यौहार, खेल, छत्तीसगढ़ परंपरा को ऊचाई मिला है, लोग अपने पारंपरिक रहन सहन की ओर लौट रहे है, उसी का एक उदाहरण है मड़वा का भव्य मड़ई मेला’’ उक्त बातें ग्राम मड़वा मे आयोजित मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा।



कार्यक्रम को नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल साव, व्याख्याता दीपक यादव, सरपंच रेशमी तुला पटेल, जनपद सदस्य मिल सिंह कंवर, सरपंच प्रतिनिधि सोनू राठौर, नम्रता कन्हैया राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, गंगा भुनेश्वरी सिंह उपसरपंच मड़वा, बबली आर.के. यादव सरपंच कुदरी, विमला ओमप्रकाश कुर्रे सरंपच कुलीपोटा, गजेन्द्र जगत सरपंच लछनपुर, यशवंत कुमार पटेल सरपंच बसंतपुर, पी.एस.कंवर एन.टी.पीसी सिपत, खम्हन सिंह कंवर ने भी सम्बोधित किया। संचालन अशोक साहू और आभार सरपंच प्रतिनिधि बबलू पटेल ने किया। मड़ई मेला मे आस-पास गांव के ग्रामीण जन भारी संख्या मे उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!