JanjgirChampa Protest : बन्द सीमेंट प्लांट में ड्यूटी में तैनात गार्ड की हार्ट अटैक से मौत, मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरने पर बैठे, घण्टों गरमाया रहा माहौल, फिर प्रशासन ने…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के बन्द CCI सीमेंट प्लांट में ड्यूटी में तैनात गार्ड की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गार्ड की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और साथी गार्ड अकलतरा अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. यहां 25 हजार की मदद और सीसीआई कम्पनी के अफसरों द्वारा सभी तरह की मदद देने, गार्ड ठेका कम्पनी से दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना डेढ़ घण्टे बाद शांत हुआ.दरअसल, बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के मानिकचौरी गांव का कुमार वैष्णव, अकलतरा के बन्द CCI सीमेंट फैक्ट्री में गार्ड का काम ठेका कम्पनी के अधीनस्थ कर रहा था. आज दोपहर ड्यूटी के दौरान गार्ड कुमार वैष्णव को हार्ट अटैक आया और साथी गार्ड जब उसे अकलतरा अस्पताल लेकर गए तो गार्ड कुमार वैष्णव ने दम तोड़ दिया.गार्ड की मौत के बाद स्थानीय लोग और साथी गार्ड ने मुआवजे की मांग की, लेकिन कई घण्टे तक जब गार्ड ठेका कम्पनी ने कोई मदद नहीं की तो स्थानीय लोग और साथी गार्ड धरना पर बैठ गए. इस तरह पूरा मामला 6-7 घण्टे गरमाया रहा. बाद में, नियमों के तहत परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

error: Content is protected !!