JanjgirNews : तिलई के सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से बांधा समा

सरस्वती शिशु मंदिर तिलई में 5 तारीख को वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिओ ने सरस्वती शिशु मंदिर के पढाई के अच्छे स्तर व अनुशासन की खुब सराहना की ।



ग्राम तिलई के भरनी पारा में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिओं ने मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने वंदना, स्वागत गीत, गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत नृत्य, शिशु नृत्य,समेत कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत देकर सबका मन मोह लिया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Judgement : आरोपी को 4 हत्या के मामले में 4 बार आजीवन कारावास की सजा, जिला एवं सत्र न्यायालय का बड़ा फैसला, ...ये है पूरा मामला, डिटेल में पढ़िए...

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अकलतरा जनपद उपाध्यक्ष रामगोपाल कौशिक , श्रीमती परमेश्वरी ओमप्रकाश यादव पूर्व सरपंच तिलई, मनीलाल कौशिक , तुलाराम कौशिक ।

विद्यालय से प्रधानाचार्य तीजराम कौशिक, रामफल यादव , गजेंद्र कौशिक , शेषमणि कौशिक रुकमणी कौशिक , वर्षा सिंह , दीप्ति कौशिक , संध्या श्रीवास , रानी कौशिक , शांति बरेठ , स्वाति सिंह , निक्की थवाईत व बड़ी संख्या में ग्रामीणवासी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पुरानी शराब भट्ठी कसेरपारा के पास महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त, सक्ती पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!