JanjgirNews : विद्यार्जन के समय स्वयं को उपहार देने का अवसर है, उस समय स्वयं को योग्यता का उपहार देना चाहिए : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा. ’’उपहार का जमाना है, विद्यार्थी अपने आप को योग्यता रूपी उपहार दे’’ उक्त बातें अघोराचार्य बाबा किनाराम विद्यापीठ जांजगीर के वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने बच्चों से आव्हान करते हुए कहा कि पिता को उचित आदर देनी चाहिए, माता को ऐसी उपलब्धि जिस पर मां हम पर गर्व कर सके, मित्र को हृदय मे स्थान देनी चाहिए और विद्यार्जन के समय स्वयं को उपहार देने का अवसर है उस समय स्वयं को योग्यता का उपहार देनी चाहिए।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Thief Arrest : मौली दाई मंदिर से चोरी का मामला, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की सामग्री बरामद

स्कूल में विशेष रूप से श्रेष्ठ अभिभावक का पुरुष्कार आशीष साहू वरुणा साहू और श्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार वेदिका मेरावी को दिया गया, तत्पश्चात् विद्यार्थियों के द्वार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती श्वेता रघुवीर सिंह , प्राचार्य रघुवीर सिंह, अजय निर्मलकार राकेश कहरा सुरेश सिंह सुमन सिंह ख़गेश कुमार विनोद तुला बारीक आशीष कुमार एवं अभिभावक गण उपस्थित थे

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!