JanjgirNews : कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोने का साहस हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन यात्रा से सीख लेनी चाहिए – इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा. ’’कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य न खोने का साहस यदि सीखना है तो हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन यात्रा से सीख लेनी चाहिए’’ उक्त बातें ग्राम खोखरा में आयोजित भव्य राम लीला एवं नाग लीला महोत्सव के शुभारंभ मे मुकुट पूजा के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि पिता की आज्ञा का पालन, माता का आदर, भाई से प्यार मित्र का स्थान, पत्नि का सम्मान साथ ही साथ शत्रु के ज्ञान का सम्मान भी कैसे करना है ये सभी बातें भगवान राम से सीखनी चाहिए। राम श्याम लीला नाटक मण्डली ग्राम धाराशिव के कलाकारो द्वारा प्रस्तुती किया जा रहा है। कार्यक्रम को ग्राम सरपंच राधेलाल थवाईत एवं जांजगीर-ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष चिंताराम राठौर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामचंद देवांगन, ने किया।



इस अवसर पर उपसरपंच राजू राठौर, ब्लाक मिडिया प्रभारी सुनील राठौर, राजेश राठौर, रामशंकर राठौर, भुनेश्वर राठौर, चन्द्रकांत राठौर, लक्ष्मी राठौर, ज्ञानचंद देवांगन, मनोज बरेठ, रामाकांत बरेठ, पदेशी बरेठ, विशाल साहू, दिनेश राठौर, जगदीश देवांगन, संदीप देवांगन, राजाराम राठौर, पवन कश्यप, रामानुज कश्यप, सहित बड़ी संख्या मे दर्शकगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!