कपिल शर्मा ने दोस्तों संग शेयर की दिलचस्प तस्वीर, देख फैंस बोले- ‘लोटा लेलो फिर चलते हैं स्वच्छ-सुंदर भारत बनाने

नई दिल्ली. कपिल शर्मा इन दिनों पंजाब में हैं. जहां वह अपने दोस्तों संग खूब मस्ती कर रहे हैं और वहां से तस्वीरें शेयर फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बीच कॉमेडी किंग ने एक बार फिर पंजाब से एक मजेदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और साथ में मजेदार कैप्शन भी दिया है.



नई तस्वीर में कॉमेडियन को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के संग फर्श पर सिर नीचे किए बैठे हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘जब अंदर बैठने का दिल ना हो और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और फॉग हो’ #winters #punjab.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

फोटो में कपिल लाल रंग की आउटफिट में दिख रहे हैं जबकि मुकेश और जस्सी काले जैकेट और नीले रंग के डेनिम में नजर आ रहे हैं. फोटो में फैंस इन सभी के बैठने की पोजिशन का मजाक बनाते हुए कमेंट कर रहे हैं.

यूजर्स किए फनी कमेंट्स

कपिल के पोस्ट पर उनके कई फैन्स ने ये अनुमान लगाया कि वे वाशरूम के बाहर बैठे हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यूजर के कमेंट्स इतने फनी हैं कि आप इसे पढ़ कर लोटपोट होने वाले हैं.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

कपिल की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब शौचालय खाली नहीं है और आप जल्दी में हैं” एक अन्य ने पूछा, “लोटा किधर सर .” एक और यूजर ने कमेंट किया, “हैंड्स की पोजीशन से पता चलता है कि किसको कितना प्रेशर है.” इसके अलावा एक और ने कमेंट किया और लिखा आपको लोटा किधर है. एक चौथे यूजर ने लिखा, ‘सर बस लोटा लेलो और फिर चलते हैं स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाने’.

error: Content is protected !!