आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई बेहद पॉपुलर और चर्चित स्टार किड्स हमारे बीच मौजूद हैं, जो फिल्मी दुनिया में आने से पहले ही काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और काफी अच्छी फैन फॉलोइंग होने की वजह से यह अक्सर ही मीडिया और लाइमलाइट में भी बने रहते हैं| लेकिन, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी स्टार किड्स हमारे बीच मौजूद हैं, जो उतना अधिक लाइमलाइट में रहना तो पसंद नहीं करते हैं, पर फिर भी कई बार यह चर्चा का विषय बने रहते हैं।
अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसी ही बॉलीवुड की स्टार किड के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि कोई और नहीं बल्कि, बॉलीवुड की बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी हैं| अगर राशा थड़ानी की बात करें तो, अभी बीते कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी स्कूलिंग खत्म की है और अब उन्हें लेकर ऐसी ख़बरें हैं कि जल्द ही वह एक्टिंग की दुनिया में भी एंट्री करने वाली हैं।
आपको बता दें, एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की उम्र अभी 17 साल है, जो कि आज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते हुए देखा जाता है| राशा लुक्स के मामले में आज कई बेहद पॉपुलर और सक्सेसफुल मॉडल्स और एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हुई नजर आती हैं, जिसका अंदाजा आप उनकी खुद की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर भी काफी आसानी से लगा सकते है।
लेकिन, सोशल मीडिया के बाद अब रवीना टंडन की लाडली एक्टिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाने की प्लानिंग कर रही हैं और इसी साल 2023 में इसकी शुरुआत भी हो सकती है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपके साथ इस बारे में कुछ अहम जानकारियां साझा करने जा रहे हैं…
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता अभिषेक कपूर ने एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी को अपनी एक नई फिल्म के लिए साइन किया है, जिसकी शूटिंग इसी साल आने वाली गर्मियों में शुरू होगी| हालांकि, अभी तक इस फिल्म की कहानी के बारे में किसी तरह की जानकारी मौजूद नहीं है, पर ऐसी खबरें हैं कि राशा थड़ानी के अलावा इस फिल्म के जरिए निर्माता निर्देशक अमन देवगन को भी लॉन्च करने वाले हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर को आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ किरदार खोजने का श्रेय दिया जाता है, जो अब एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा और अमन देवगन की जोड़ी को पर्दे पर लांच करने वाले हैं|
अभिषेक कपूर को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि पिछले 15 वर्षों में उनका हिंदी सिनेमा में काफी सराहनीय योगदान रहा है और उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत, फरहान अख्तर, सारा अली खान और राजकुमार राव जैसे कई अन्य शानदार और बेहतरीन सितारों की कला को पहचाना और उन्हें लांच किया है|