Sakti Big Accident : पुल के पास गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार 3 व्यक्ति गिरे, पिता-पुत्र की हुई मौत, गंभीर रूप से घायल भतीजा, हसौद क्षेत्र का मामला

सक्ती. हसौद थाना क्षेत्र के बरेकेल कला के छोटे पुल के पास गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार 3 लोग गिर गये है, इससे मौके पर ही बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल भतीजा को जैजैपुर अस्पताल लेकर जाया गया है. जहां घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा.



हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि कोसमकुंडा थाना सरसींवा के रहने वाले भक्तु यादव, प्रेम यादव, किशन यादव तीनों बाइक में सवार होकर रनपोट आ रहे थे, तभी बरेकेल कला के छोटे पुल के पास पहुंचे इसी बीच गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार तीनों बाइक से से गिर गये.

इसे भी पढ़े -  Sakti Murder Arrest : शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर व्यक्ति की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

मौके पर ही पिता-पुत्र भक्तु यादव और प्रेम यादव की मौत हो गयी वहीं गंभीर रूप से घायल भतीजा किशन यादव को जैजैपुर अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

error: Content is protected !!