सक्ती. पूर्व जनपद अध्यक्ष जानकी सत्यनारायण चंद्रा ने मकर संक्रांति के अवसर पर घिवरा गांव में मितानिनों को साड़ी, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया है.
जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव में पूर्व जनपद अध्यक्ष जानकी सत्यनारायण चंद्रा ने घिवरा सेक्टर के 21 मितानिनों को साड़ी, श्रीफल भेंटकर एवं तिलक लगाकर कर सम्मान किया. सम्मान पाकर मितानिनों ने जानकी सत्यनारायण चंद्रा को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की.
इस अवसर पर जानकी सत्यनारायण चंद्रा ने कहा कि मितानिन समाज के महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. गांव स्तर के किसी भी जानकारी के लिए मितानिनों से संपर्क किया जाता है. किसी कारणवश मितानिन दिवस के दिन मितानिनों का सम्मान नहीं कर पाई थी, इसलिए आज मकर संक्रांति के अवसर पर मितानिनों को साड़ी, श्रीफल, भेंटकर एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया है.