Trailer Out: रोंगटे खड़े कर देगी एक्शन से भरपूर ये फिल्म, एनिमल लवर्स नहीं रोक पाएंगे आंसू…विस्तार से पढ़िए

नई दिल्ली- ‘लव सेक्स और धोखा’ फेम अंशुमन झा की फिल्म ‘लकड़बग्घा’ (Lakadbaggha) का ट्रेलर आज यानी 3 जनवरी (2023) को आउट हो चुका है. जानवरों से प्रेम पर आधारित ये फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है. इस फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे अंशुमन झा इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को बचाने के मिशन पर हैं.



वह सभी जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और खासकर कुत्तों से उन्हें कुछ ज्यादा ही लगाव है. फिल्म के ढाई मिनट के ट्रेलर में मेकर्स ऑडियंस को इमोशनल रोलर कोस्टर राइड पर ले जाते हैं. अगर आप एनिमल लवर हैं तो ये फिल्म देखकर आपका भावुक होना निश्चित है.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

लकड़बग्घा’ के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन के परिचय से होती है. अर्जुन बेजुबान जानवरों की हक की लड़ाई लड़ता है. वह उसके रास्ते में आने वाले हर इंसान की हड्डियां तोड़ देता है. वह हड्डियां तोड़ने में इतना माहिर है कि पुलिस के लिए भी विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है कि एक आदमी इतनी निर्दयता से सब की हड्डियां तोड़ रहा है.

अर्जुन का किरदार अदा करने वाले अंशुमन फिल्म में अवैध पशु व्यापार के बारे में पता लगाने के मिशन पर निकल पड़ते हैं और इस दौरान वह पशु व्यापार के सरगना से भिड़ जाते हैं.

अर्जुन दिन में बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने का काम करते हैं जबकि रात को वह जानवरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाते हैं. इस फिल्म में सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. रिद्धि डोगरा फिल्म में अंशुमन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

कुत्ते’ से होगी ‘लकड़बग्घा’ की भिड़त-
फिल्म ‘लकड़बग्घा’ का निर्देशन विक्टर मुखर्जी द्वारा किया गया है. ये फिल्म 13 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अर्जुन कपूर और तब्बू की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ से टकराने वाली है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगी की कौन सी फिल्म ऑडियंस को थिएटर तक खींचने में कामयाब होती है.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

error: Content is protected !!